आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है. अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने शानदार शतक जड़ा.
363 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 312 रन की बना सकी. अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा और डुसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद आए डेविड मिलर ने मात्र 67 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
इस तूफानी पारी के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों पर शतक बनाया था.
डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर बनाए सबसे तेज शतक के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जड़े. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर को यूं ही नहीं किलर मिलर कहा जाता है बल्कि इसके पीछे वजह भी है. वो हमेशा ही नॉकआउट मुकाबलों में अपनी टीम के लिए खड़े नजर आए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल सका.
साल 2013 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 51 रनों की पारी खेली, साल 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली.
साल 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 रनों की शानदार पारी खेली और अब साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने 67 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ डाला.