चहल को दूसरी लड़की के साथ देखते ही धनश्री वर्मा ने दिया रिएक्शन, कहा औरतों को दोष देना फैशन…

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक के चल रहे मामले के बीच एक नया बखेड़ा तब खड़ा हो गया जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में चहल अपनी नई महिला मित्र के साथ मैच का लुत्फ उठाते दिखाई दिए.

देखते ही देखते चहल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. अब इसी तस्वीर पर धनश्री की ओर से पहला रिएक्शन आया है. धनश्री ने चहल को सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोर लगाई जिसमें लिखा था कि महिलाओं को दोष देना हमेशा से ही फैशन रहा है.

माना जा रहा है कि धनश्री ने अपने इस पोस्ट के जरिए उन लोगों को जवाब दिया है जो चहल से तलाक के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे थे. दरअस्ल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल अपनी नई महिला मित्र आरजे महवश के साथ मैच देखते नजर आए थे.

इसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी कि महवश और चहल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इससे पहले भी इनके बीच अफेयर की खबरें आती रही लेकिन दोनों ने ही इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था.

कई मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया था कि धनश्री और चहल के बीच तलाक फाइनल हो चुका है. दावा तो ये भी किया गया था कि धनश्री ने चहल से गुजारा भत्ता के तौर पर 60 करोड़ रूपये मांगे थे.

हालांकि बाद में धनश्री के परिवार वालों ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. धनश्री के परिवार की ओर से कहा गया था कि हम गुजारा भत्ते के बारे में फैलाए जा रहे निराधार दावों से बेहद नाराज हैं. हमने कभी कोई राशि की डिमांड नहीं की. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *