लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच खेला जाएगा. मैच के दौरान यातायात व्यवस्था पर कोई प्रभाव ना पड़े इसके लिए कामर्शियल वाहनों का आवागमन मैच समाप्त होने तक शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेगा. ये व्यवस्था आईपीएल के आगामी मैचों के दौरान भी लागू रहेगी. मैच के दौरान दो बजे से शाम 7 बजे तक शहीद पथ पर ट्रैफिक लोड बढ़ सकता है. डीसीपी ने सामान्य वाहन चालकों से शहीद पथ के बजाय अन्य रूट अपनाने की अपील की है.
इन रूटों से जा सकेंगे वाहनः
- कामता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य वाहन कमता तिराहे से शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायरबेली रोड, कानपुर रोड के बजाय कमता तिराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या इंदिरानगर चौराहा, किसान पथ होकर जाएंगे.
- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से वाहन शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड के बजाए बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा या दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर जा सकेंगे.
- हुसड़िया अंडरपास चौराहा से सामान्य वाहन अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा के बजाए अमूल तिराहे से डायवर्ट होकर लुलु मॉल कट शहीद पथ से होकर जा सकेंगे.
- सुल्तानपुर रोड से वाहन एचसीएल तिराहे, प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय के बजाए अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे.
- कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से ना उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे.
- कमता शहीद पथ तिराहे से सामान्य वाहन अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन शहीद पथ पर मेदांता हॉस्टिपटल से यू-टर्न लेकर गुजरेंगे.
- पार्किंग और एंट्री के नियमः
- मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी.
- मैच शुरू होने के तीन घंटे पूर्व में प्रवेश दिया जाएगा. एक बार निकलने पर दोबारा नहीं जाने दिया जाएगा.
- स्टेडियम में सिक्का, इयरफोन और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
- सिटी बसों के लिए रहेगा ये नियमः
- मैच के दौरान सिटी और निजी बसें, शहीद पथ पर हुसड़िया, सुशांत गोल्फ सिटी के पास नहीं रुकेंगी.
ई-रिक्शा के लिए ये नियमः
- मैच के दिन शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे.
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा, ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतार और बैठा सकेंगे.
- सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो, ई-रिक्शा लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे. अहिमामऊ से आधा किलोमीटर की परिधि में सवारी उतारने और बैठाने पर प्रतिबंध रहेगा.
निजी वाहनः
- जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन होगा वो अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए तय पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.