IND vs AUS: रोहित ब्रिगेड को मिला 19 नवंबर की रात का बदला लेने का मौका, 4 मार्च को खेला होबे?

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत-न्यूजीलैड के बीच 2 मार्च रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. जिसके बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप B में दूसरे नंबर पर काबिज वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

भारतीय टीम का मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. जिसमें भारतीय टीम के पास 2023 के ODI वर्ल्ड कप के फाइन का बदला लेने का मौका है. जो भारतीय टीम किसी भी तरह से गवाना नहीं चाहेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

इस मुकाबले में दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए जोर-आजमाईश करेगी, जिससे वो फाइनल खेल सके. ऐसे में मंगलवार को होने वाला यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में जानते हैं कि आईसीसी नॉकआउट राउंड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

ICC  वनडे नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड: 

इसके साथ ICC वनडे नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारतीय टीम ने तीन ICC वनडे मैच में जीत हासिल की हैं. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में जीत मिली हैं. यानी नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमें इस समय बराबरी पर हैं.

IND vs AUS नॉकआउट  में भारत और ऑस्ट्रेलिया :

1998 CT QF – IND जीता
2000 CT QF – IND जीता
2003 WC फाइनल – AUS जीता
2011 WC QF – IND जीता
2015 WC SF – AUS जीता
2023 WC फाइनल – AUS जीता

IND vs AUS टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड :

अब भारत के पास मौका है ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से बाहर करने का. भारतीय टीम बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार को नहीं भूले हैं. उस हार ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को खूब निराश किया था. अब मौका है कि भारतीय टीम,ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़े और कंगारू को फाइनल की रेस से बाहर कर दे.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/virat-kohli-tries-to-touch-the-feet-of-bapu/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *