IND vs NZ Final: नॉकआउट में कैसा है भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड? आंकड़े कर देंगे आपको हैरान

IND vs Nz

IND vs NZ Final:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 2:30 से खेला जाएगा. भारतीय टीम 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हरा कर यहाँ पहुंची हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा टारगेट 362/6 रनों का रखा था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की हैं. तो आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉकआउट मैचों का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड 4 नॉकआउट मैच (IND vs NZ) :

  1. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला नॉकआउट मैच 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला गया था. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
  2. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा नॉकआउट मैच 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला गया था. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी.
  3. दोनों के बीच तीसरा नॉकआउट मुकाबला 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में खेला गया. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी.
  4. इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा नॉकआउट मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने 70 रनों से जीत अपने नाम की थी.

IND vs NZ

नॉकआउट मैचों में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड (IND vs NZ) :

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जा चुके हैं. नॉकआउट मुकाबलों में अभी तक न्यूजीलैंड का पलड़ा भारतीय टीम पर काफी भारी हैं. न्यूजीलैंड ने अभी तक खेले गए 4 नॉकआउट मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां नॉकआउट मैच :

बता दें कि अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के रूप में पांचवां नॉकआउट मैच खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या रहता है.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/hashim-amla-mohammed-shami-troll/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *