भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ-साथ कमाल के विकेट कीपर भी मौजूद है. जिसमें से एक नाम केएल राहुल का भी आता है. इस समय लोग IPL का मजा ले रहे है. केएल राहुल पारिवारिक कारणों के कारण दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए पहले मैच में नजर नही आए थे. लेकिन अब SRH के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह टीम में नजर आने वाले है. बता दें कि केएल राहुल के टीम में शामिल होने के बाद एक खिलाड़ी को टीम से बाहर भी किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि जिस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जा रहा है. वह अब पूरे सीजन टीम में नजर नहीं आएगा. तो आइए हम आपको बताते है कि केएल राहुल के टीम में शामिल होने पर किस प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच में केएल राहुल टीम में आ सकते है नजर :
आपको बता दें कि दिल्ली के पहले मैच में केएल राहुल का टीम में न होना उनका परिवारिक कारण था. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच से पहले केएल राहुल की पत्नी आथिया सेट्टी ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था जिस कारण ही केएल राहुल वापस मुंबई चले गए थे. जिसके चलते केएल की गैर मौजूदगी में उनकी जगह पर समीर रिजवी टीम में दिखाई दिए थे. लेकिन उनके प्रर्दशन ने टीम को निराश ही किया था. अब दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 30 मार्च को SRH के साथ है जिसमें समीर रिजवी टीम से बाहर और केएल राहुल टीम में शामिल होंगे.
लगातार फ्लॉप रहे है समीर रिजवी :
विगत हो कि समीर रिजवी ने पहले मैच में महज चार रन ही बनाए थे, अगर अंतिम आईपीएल सीजन की बात की जाए तो पूरी लीग के दौरान महज एक-दो चौके और छक्के जड़ने के अलावा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में केएल राहुल के टीम में शामिल होते ही इस सीजन में समीर रिजवी की पूरी लीग के लिए छुट्टी हो सकती है.
READ ALSO : https://akhbaartimes.in/wp-admin/post.php?post=6081&action=edit