SRH vs DC: आईपीएल इस समय अपने चरम पर है क्योंकि इस बार सभी टीमें अच्छा प्रर्दशन कर रही है . आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है तो वहीं कल सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए जा सकते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए जा सकते हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अभिनव मनोहर की छुट्टी हो सकती है.
मोहम्मद शमी और अभिनव मनोहर की छुट्टीः रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच भिडंत होने वाली है जिसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस मैच में हैदराबाद (SRH vs DC) की ओर से 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर अभिनव मनोहर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से कोई विशेष छाप नहीं छोड़ सके हैं.
शमी-अभिनव का प्रर्दशनः
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीजन में लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं, अभी तक खेले गए दोनों ही मैचों में शमी महज 2 ही विकेट ले सके हैं. वहीं मध्यक्रम में खेलने वाले अभिवन मनोहर भी लगातार दोनों ही मैचों में फेल ही नजर आए हैं. ऐस में पैट कमिंस दोनों ही खिलाड़ियों का बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. अभिनव पहले मैच में शून्य तो दूसरे मैच में 2 रन पर ही आउट हो गए थे.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौकाः
अगर ये दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज सचिन बेबी को टीम में शामिल किया जा सकता है. 36 साल के सचिन बेबी को फ्रेंचाइजी ने 30 लाख बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया गया है. सचिन इस समय घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. वहीं अगर मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट की बात करें तो उनकी जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग में शामिल किया जा सकता है. जयदेव को 1 करोड़ में अपनी टीम में फ्रेंचाइजी द्वारा शामिल किया गया है.