IPL 2025 से पहले LSG के लिए बुरी खबर, इस धाकड़ तेज गेंदबाज़ का खेलना मुश्किल

मयंक यादव

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन भारत की जीत के साथ हुआ है। अब क्रिकेट फ़ैन्स की नज़रें आगामी आईपीएल सीजन पर टिकी हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। लेकिन इस आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को बड़ा हटका लगा है। एलएसजी के तेज गेंदबाज़ मयंक यादव का खेलना मुश्किल हो गया है। एलएसजी के साथ-साथ क्रिकेट फ़ैंस को भी निराश करने वाली यह खबर है।  150 से भी तेज गेंद करने वाले मयंक की गेंदबाज़ी का क्रिकेट फ़ैन्स आनंद लेते हैं।

पहला हाफ़ मिस कर सकते हैं मयंक

ईएसपीएन के मुताबिक़ मयंक की वापसी अभी तक तय नहीं हो पाई है। अगर वह फ़िटनेस पैरामीटर्स को पूरा करते हैं तो आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं। ऐसे में अगर मयंक यादव अगर आईपीएल 2025 का पहला हाफ मिस करते हैं तो यह एलएसजी के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। एलएसजी ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ख़रीदा था। लेकिन अपनी तेज गेंदबाज़ी से उन्होंने इतना इम्प्रेस किया कि अगले ही सीजन में वह करोड़पति बन गए।

150 से भी अधिक स्पीड

आईपीएल 2024 के सीजन में मयंक यादव ने तब सुर्ख़ियाँ बटोरी जब उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की। इस तेज तर्रार गेंदबाज़ी से मयंक ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। उन्होंने आईपीएल में अपने पहले दो मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। अपने शानदार प्रदर्शन से वह जल्द ही नेशनल सिलेक्टर्स की नज़रों में आ गए। नतीजतन उन्हें टीम इंडिया में जल्द ही डेब्यू करने का मौक़ा मिल गया। हालांकि चोट के चलते वह ज़्यादा खेल नहीं सके।

आईपीएल 2024 में मयंक साइड स्ट्रेन के चलते सिर्फ़ चार मैच ही खेल पाए थे। रिहैब के दौरान उन्हें एक और चोट लग गई। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज में मयंक ने डेब्यू किया लेकिन फिर वह चोटिल हो गए। पिछले साल अक्टूबर के बाद से वह मैदान से दूर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *