IPL: दुनिया की सबसे बड़ी लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) का आगाज 22 मार्च से हो गया है. अभी तक सभी टीमें टूर्नामेंट में धमाल मचा रही है. आईपीएल (IPL) के दौरान इंडियन खिलाड़ियों के अंदर मन में यही होता है कि वो अपने बल्ले या गेंद से ऐसा प्रर्दशन करें कि उनका टीम में चयन हो जाए. आईपीएल में कई खिलाड़ियों की पहले भी किस्मत बदली है और अब भी किस्मत बदलने का काम ये लीग (IPL) कर रही है. ऐसे में खिलाड़ी इस लीग में अपने प्रर्दशन से चयनकर्ताओं का दिल जीतते हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह सुनिश्चित करते हैं.
नीतीश राणा करेंगे वापसीः
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल (IPL) में धाकड़ प्रर्दशन कर रहे नीतीश राणा जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इस आईपीएल (IPL) सीजन में नीतीश राणा बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि शुरूआती दो मैचों में उनका बल्ला थोड़ा शांत रहा लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने गेंदबाजों की खूब खबर ली.
चेन्नई के खिलाफ खेली शानदार पारीः
राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार प्रर्दशन किया. राणा ने इस पारी में 225 की शानदार स्ट्राइक रेट से महज 36 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी. नीतीश राणा ने इस दौरान 5 चौके और शानदार 5 छक्के जड़े थे. हालांकि धोनी की शानदार स्टंपिंग के कारण वो शतक बनाने से चूक गए थे.
चार साल पहले खेले थे टीम इंडिया के लिएः
राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश ऱाणा 4 साल पहले टीम इंडिया के लिए खेले थे, उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका टीम के खिलाफ डेब्यू किया था और यही उनका आखिरी मुकाबला बनकर रह गए था. इसके बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई, तबसे वो टीम से बाहर ही चल रहे हैं. लेकिन आईपीएल में उनके शानदार प्रर्दशन के कारण टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खुल सकता है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/rcb-vs-gt-shahrukh-khan-prasidh-krishna/