फ्लॉप रोहित शर्मा की होगी IPL से छुट्टी, मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने दिए संकेत

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान दोनों ही गंभीर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12 वें मैच का बताया जा रहा है. बता दें कि ये मैच केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच 31 मार्च को होमग्राउंड वानखेडे स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा का फ्लॉप शो देखने को मिला.

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले रोहित शर्माः

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में रोहित शर्मा को एक इंम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. शुरूआत में वो फील्डिंग करने नहीं आए, लेकिन 16 वें ओवर में मैदान पर उतरे. जब रोहित शर्मा को बल्लेबाजीका मौका मिला तो वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके एक बार फिर वो केकेआर के खिलाफ महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आंद्रे रसेल की गेंद पर रोहित का कैच मिड ऑफ पर लिया गया.

मैच के बाद आए वीडियो ने मचाई हलचलः

रोहित शर्मा के खराब प्रर्दशन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ने मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को लेकर फैंस के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रर्दशन को लेकर फ्रेंचाइजी चिंतित है. जबकि कुछ लोग इसे मैच जीतने के बाद का द्रश्य बता रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रोहित शर्मा के हाल के प्रर्दशन की बात की जाए तो वो अभी तक के तीनों मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वे जीरो पर आउट हो गए थे, जबकि अगले मैच में वो सिर्फ 8 रन ही बना सके थे और मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए थे. केकेआर के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आंद्र रसेस का शिकार हो गए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *