जयंत चौधरी ने भाजपा को दिया झटका? इस राज्य में अलग चुनाव लड़ने का किया एलान

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ एनडीए खेमे में शामिल होने वाले राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी अब सहयोगी दल भाजपा को झटका देने की तैयारी कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने रणनीति भी तैयार कर ली है.

रालेद की तरफ से 23 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी गई है. अगर ऐसा संभव होता है तो ये भाजपा के लिए तगड़ा झटका साबित होगा. दरअस्ल जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे.

बताया जा रहा है कि रालोद ने यहां की 15-20 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है. रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हमारी पार्टी किसी गठबंधन में शामिल नहीं है. हम भाजपा से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. रालोद की नजर ओबीसी और पिछड़ा बाहुल्य सीटों पर तो है ही इसके अलावा वो मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी में जुट गई है.

बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 24 सीटों पर 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होगा. तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों पर राज्य की जनता ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद कर देगी.

8 अक्टूबर को मतगणना होगी और चुनाव नतीजों का एलान कर दिया जाएगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि धारा 370 हटने के बाद होने वाले इस चुनाव में जनता किसे अपना रहनुमा चनेगी. रालेद के अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के साथ थे. चुनाव से ऐन पहले वो अखिलेष यादव को झटका देकर भाजपा के साथ चले गए थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *