हरियाणा चुनाव : JJP-ASP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की एक और सूची, हुड्डा के खिलाफ इन्हें दिया टिकट

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. इससे पहले इसी गठबंधन की तरफ से 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा चुकी है.

एएसपी जेजेपी गठबंधन ने पंचकुला से सुशील गर्ग, अंबाला कैंट से सरपंच अवतार करधान, अंबाला सिटी से पारूल नागपाल, पेहवा से डाक्टर सुखविंदर कौर, कैथल से संदीप गढ़ी, नीलोखेड़ी से कर्ण सिंह भुक्कल, गन्नौर से अनिल त्यागी, सफीदो से सरपंच सुनील बैरागी, गढ़ी सांपला किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देशववाल, पटौदी से अमरनाथ जेई, गुड़गांव से अशोक जांगड़ा और फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद को प्रत्याशी घोषित किया है.

इससे पहले जारी 19 प्रत्याशियों की सूची के मुताबिक दुष्यंत चौटाला उचाना और दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जुलाना से अमरजीत ढांडा, दादरी से राजदीप फौगाट, गोहाना से कुलदीप मलिक, बावल से रामेश्वर दयाल, मुलाना से डॉ रविंद्र धीन, रादौर से राजकुमार बुबका, गुहला से कृष्ण बाजीगर.

जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, नलवा से विरेंद्र चौधरी, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना सरपंच, अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव, होडल से सतवीर तंवर, सढौरा से सोहेल, जगाधरी से डॉ. अशोक कश्यप, सोहना से विनेश गुर्जर, पलवल से हरिता बैंसला को टिकट दिया गया था.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन के तहत जेजेपी 70 और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव कर दिया है. पहले यहां एक अक्टूबर को मतदान होना था जिसे बदलकर मतदान तिथि 05 अक्टूबर कर दी गई है. 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. दरअस्ल भाजपा की मांग पर त्यौहार और छुट्टियों को देखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *