SRH की मालकिन का आया SRH के इस खिलाड़ी पर दिल, स्टैंड में काव्या मारन को देख मारता है छक्के!

काव्या मारनः विगत सीजन की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन शुरूआत तो बेहद धमाकेदार रही, लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ के हाथों उसको हार का सामना करना पड़ा. कल भले ही लखनऊ के साथ हुए मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन हैदराबाद का खौफ सभी टीमों के अंदर दिखाई दे रहा है. हालांकि आईपीएल के ही बीच में सनराइजर्स के एक खिलाड़ी की खूब चर्चा हो रही है, इस खिलाड़ी का नाम SRH की मालकिन काव्या मारन के साथ जोड़ा जा रहा है, ये खिलाड़ी भी अपनी मालकिन को खुश करने के लिए चौके-छक्कों की खूब बरसात करता है.

इस खिलाड़ी के साथ जुड़ रहा काव्या मारन का नामः

हम किसी और खिलाड़ी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई टीम को छोड़कर हैदराबाद में शामिल हुए ईशान किशन की बात कर रहे हैं. पहले ही मैच में किशन ने शतक मारकर अपने मंसूबों को दिखा दिया था.

इस मैच के बाद से ही ईशान किशन का नाम काव्या मारन के साथ जोड़ा जा रहा है. शतक मारने के बाद ईशान किशन ने फ्लाइंग किस की थी जिसके बाद से ही कहा जाने लगा है कि ये फ्लाइंग किस किसी और के लिए नहीं बल्कि काव्या मारन के लिए थी.

ईशान किशन ने इस सीजन अपने आईपीएल करियर की नई पारी की शुरूआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की है. पहले ही मैच में उन्होंने 106 रनों की पारी खेलकर पिच पर कोहराम मचाया था. उनकी इस धमाकेदार पारी के ही बदौलत टीम 286 रनों के स्कोर पर पहुंची थी.

विगत साल की रनर रही सनराइजर्स हैदराबाद के प्रर्दशन को देखते हुए यही लगा रहा है कि इस टीम ने जहां से आईपीएल को समाप्त किया था वहीं से दूसरी बार चालू कर दिया है. दूसरे मैच में जब कोई खिलाड़ी नहीं चला तब टीम का स्कोर 190 रन था, अब आप इसी को देखकर कल्पना लगा सकते हैं जिस दिन सभी खिलाड़ी फॉर्म में होंगे तो टीम का स्कोर 300 के पार होगा.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *