मुकेश अंबानी ने लांच किया सबसे सस्ता 4G फोन, कीमत महज 2,799 फीचर्स शानदार

रिलायंस इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड यानी मुकेश अंबानी  ने सबसे 4G सस्ता फोन लांच कर दिया है. इस फोन का नाम जियोफोन प्राइम 2 रखा गया है. इस फोन की खासियत ये है कि इसमें दो कैमरा और कव्ड डिस्प्ले है.

इसके साथ ही फोन में 4 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम चिपसेट मिलता है. जियोफोन प्राइमा 2 को वीडियो कॉल फीचर और सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया है.

कीमतः

जियो के लेटेस्ट 4G फोन की कीमत 2,799 रुपये है. इसे लक्स ब्लू रंग में पेश किया गया है. फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा.

ये है फोन की खासियतः

जियोफोन प्राइमा 2 में 2.4 इंच की कव्ड स्क्रीन और कीपैड मिलता है. ऐसे में इसे फीचर फोन कह सकते हैं. फोन KAIOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसको क्वालकॉम चिपसेट की पावर दी गई है. फोन में 4 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 एक्सपेंडेबल किया जा सकता है. फोन में 512 MB रैम दी गई है.

दो कैमरे इसको बनाते हैं और खासः

फोन में दो कैमरे मिलते हैं, जिसमें एक कैमरा रियर में और एक सेल्फी के लिए फ्रंट में मिलता है. कंपनी का कहना है कि फोन बिना किसी बाहरी वीडियो चैट एप्लीकेशन के सीधे वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है. इसमें टॉर्च भी मिलता है. जो फोटोग्राफी के दौरान फ्लैश का काम करता है.

बैटरी और खास फीचर्सः

जियो के फोन में 2000 MAH की बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से बदला जा सकता है. फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें UPI पेमेंट की सुविधा है. इसके अलावा फोन में फेसबुक , यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट और सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं मनोरंजन के द्रष्टिकोण से इसमें जियोटीवी, जियो सिनेमा और जियोसावन जैसे ऐप का भी सपोर्ट दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *