उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान के बाद पाक में खलबली मच गई है. पाकिस्तान की ओर से उनके बयान पर जवाब भी दिया गया है.
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने सीएम योगी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने जैसा कहा है पाकिस्तान के साथ वैसा कुछ भी नहीं होने वाला. बासित ने कहा है कि पाकिस्तान हमेशा ही एक मजबूत देश बना रहेगा.
सीएम योगी के पाकिस्तान के आध्यात्मिक आधार वाले बयान पर पलटवार करते हुए बासित ने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण इस्लामिक आधार पर ही हुआ और इस्लाम हमेशा ही पाकिस्तान का आध्यात्मिक आधार बना रहेगा.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर बयान देते हुए कहा था कि या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या तो फिर पाकिस्तान हमेशा के लिए इतिहास से मिट जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि साल 1947 में आज के दिन ही निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को विभाजन की त्रासदी में ढकेल दिया गया. ये मात्र देश की जमीन का का नहीं बल्कि मानवता का भी विभाजन था. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजूट होकर विभाजन के काले अध्याय को याद कर रहा है.
सीएम ने कहा कि इतिहास केवल अध्ययन का नहीं बल्कि प्रेरणा लेने का विषय होता है. सीएम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आज लखनऊ में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ.
मजहबी उन्माद के चलते मातृभूमि के हुए दुःखद विभाजन की इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि. पूरा देश विभाजन की त्रासदी के काले अध्यायों को आज स्मरण कर रहा है. इस क्रूर-वीभत्स असहनीय यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.