बीते कुछ महीनों पहले ट्राई ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वह अपने वॉइस और SMS रिचार्ज प्लान को जल्द से जल्द लांच कर दे जिसके बाद Airtel और jio ने अपने नए वॉइस और SMS प्लान को लांच कर दिया है. जिनकी कीमत पहले वाले प्लान से काफी ज्यादा कम होने वाली है. बता दें कि Airtel, jio के साथ-साथ Vi ने भी अपने वॉइस और SMS प्लान को लांच कर दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लांस नें आपको डाटा नहीं मिलेगा केवल SMS और वॉइस कॉलिंग कि सुविधा दी गई है. तो आइए आपको इन प्लांस के बारे में पूरी जानकारी देते है.
Jio के वॉइस और SMS प्लान :
1748 रुपये वाला प्लान :
बता दें कि इस प्लान कीमत पहले 1958 रुपये थी जिसे कंपनी ने कम करके 1748 रुपये कर दी है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस किमत में आपको इतनी सी कीमत में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है. इसी के साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 3600 SMS दिए जाएंगे. इतनी ही नहीं इसमें आपको जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में दिया गया है.
448 रुपये वाला प्लान :
इस प्लान को भी पहले 458 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था लेकिन ट्राई के आदेश पर इस प्लान को 448 रुपये में कर दिया गया इस प्लान में कंपनी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी देती है. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 SMS, जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का फ्री सब्सिक्रिप्शन की सुविधा प्रदान की गई है.
Airtel के वॉइस और SMS प्लान्स :
1849 रुपये वाला प्लान :
बता दें कि कंपनी ने इस प्लान की शुरुआती कीमत 1959 रुपये रखी थी, लेकिन अब इसे 1849 रुपये में लांच कर दिया गया है. इस कीमत में आपको 356 दिनों की वैलिडिटी दी गई है. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS के साथ -साथ अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलोट्यून्स का भी लाभ मिलने वाला है.
469 वाला प्लान :
इस प्लान की कीमत पहले 499 रुपये थी लेकिन अब इसे एक बार फिर से 469 रुपये में लांच कर दिया गया है. इस प्लान में आपको कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करती है. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS दिए गए है.
Vi के वॉइस और SMS प्लान्स :
VI कंपनी ने भी अपने वॉइस और SMS के नए प्लान को लांच किया है जिसमें आपको 1849 रुपये में 356 दिनों कि वैलिडिटी दी गई है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS की सुविधा दी गई हैं.
470 रुपये वाला प्लान :
कंपनी के इस प्लान में आपको 470 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी दी गई है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 900 SMS दिेए गए है.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/business-idea-no-tension-lakhs-rupees-per-month/