1 फरवरी साल 2025 को आम बजट पेश किया जाने वाला है. जिसके तहत निर्मला सीतारमण ने 31 जनवरी साल 2025 को आर्थिक सर्वे 2024-25 को सदन के पटल पर रखा है. इस पेश करके हुए वित्त मंत्री श्री मती निर्मला सीतारमण ने उन योजनाओं के बारे में बताया जिसके कारण देश के लाख करोड़ो लोगों को लाभ दिया जा रहा है. बता दें कि इन योजनाओं में एक संशोधित ब्याज सहायता योजना भी शामिल हैं.
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दावों और भुगतान करने में तेजी लाने के लिए यह प्रक्रिया किसान ऋण पोर्टल के मदद से की जा रही है. इसी के साथ ही उन्होंने ने बताया कि 31 दिसंबर साल 2024 तक इस योजना के तहत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा के दावों का खत्म कर दिया गया है. लेकिन इस समय इस योजना से लगभग 5.9 करोड़ से भी ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले रहे है.
योजना के बारे में :
बता दें कि इस योजना के तहत किसान फसल और संबद्ध गतिविधियों के लिए रियायती शॉर्ट टर्म एग्री लोन ले सकते है. जिसमें किसान को 3 लाख रुपये के लोन पर 7 प्रतिशत का लोन देना होगा. इसी के साथ ही तय किए गए समय पर लोन चुकाने पर 3 प्रतिशत अनुदान के साथ प्रभावी दर को कम करके 4 प्रतिशत कर दी जाती है.
वित्त मंत्री ने कही ये बात :
वित्त मंत्री सीतारमण ने आर्थिक सर्वे को पेश करते हुए कहा कि सभी किसानों को खासकर छोटे और सीमांत किसानों के साथ समाज के वंचित वर्गें को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे किसानों को कृषि करने में और उत्पादकता को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है.
कितने क्रेडिट कार्ड :
सूत्रों के मुताबिक साल 2024 के मार्च महीने तक देश में 7 करोड़ 75 लाख क्रेडिट कार्ड खाते खोल गए है. जिन पर लगभग 9.81 लाख करोड़ रुपये का ऋण अधिशेष है. बता दें कि बाते साल 31 मार्च साल 2024 तक मत्स्य पालन कार्यों के लिए लगभग 1 लाख 24 हजार किसान क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ 44 लाख 40 हजार पशु पालन गतिविधियों के लिए क्रेडिट कार्ड को जारी किया जा चुका है.
इस योजना के साथ-साथ PM- किसान सम्मान निधि के अलावा किसानों को पेंशन की सुविधा प्रदान करने से भी देख के किसानों को काफी ज्यादा लाभ मिला है. जानकारी के लिए बता दें लगभग 11 करोड़ से भी ज्यादा किसानों ने PM-किसान योजना से लाभ लिया है इसी के साथ ही PM किसान मानधन योजना से भी लगभग 23 लाख 61 हजार किसानों को लाभ मिल रहा हैं.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/pay-prepaid-recharge-365-days-just-rupees/