फैक्चर होने के बावजूद बैसाखी के सहारे अपनी टीम को प्रैक्टिस करा रहे राहुल द्रविड़, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरूआत 22 मार्च 2025 से हो रही है. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें वो पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद बैसाखी के सहारे अपनी टीम को प्रैक्टिस करवाते नजर आ रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से साझा किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राहुल द्रविड़ प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए मेडिकल बूट के साथ गोल्फ कोर्ट गाड़ी से मैदान पर पहुंच रहे हैं. इसके बाद वो बैसाखी के सहारे उतरते दिखाई दे रहे हैं.

पैर में फैक्चर के बावजूद द्रविड़ मुख्य कोच प्रशिक्षण के रूप में सक्रिय रहे और टीम की हर गतिविधि पर बारीकी से निगाह रख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर साझा की जिसमें वो बाएं पैर में प्लास्टर पहने हुए हैं.

इसके कैप्शन में लिखा गया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जिन्हें बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, वो अब ठीक हो रहे हैं और जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे.

दरअस्ल राहुल द्रविड़ 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप वन डिवीजन 3 लीग मैच में अपने बेटे के साथ खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें चोट लग गई.

बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *