आरजे महविश इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल के ही दिनों में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. हाल ही में युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्राफी 2019 के फाइनल मैच में आरजे महविश के साथ स्टेडियम में ही स्पॉट किया गया था. ऐसे में ये दावा किया जाने लगा कि युजवेंद्र चहल इस समय आरजे महविश को डेट कर रहे हैं. इसी बीच महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
आरजे महविश ने किया ये पोस्टः
महविश ने बताया कि उन्हें हाल ही में एक अवॉर् शो में बेस्ट मेगा इंफ्लुएंसर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने इस दौरान लिखा कि, छोटी महविश को आज इस महविश पर गर्व है और यही चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है. आप बस अपना काम करते जाओ. ना गलत करो, ना ही गलत सुनो…
लिखा अपने दम पर सब किया…
महविश ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ब्रांड प्रमोशन के लिए 2000 रूपये लेने से लेकर फिल्म प्रोड्यूसर बनने तक….सब मैंने देखा है. मेरा विश्वास करो, छोटे शहर से निकलकर, हमारे लिए तो मैकडॉनल्ड्स तक जाना बहुत बड़ी बात होती थी उस समय…कि क्रेजी कर लिया आज| मेट्रो सिटी घूमने का क्रेज होता था भाई| फिर नए शहर में अकेला आना…और अपने दम पर सब हासिल करना…! मजा बहुत आता है खुद से कुछ करने में.. इतने बड़े सपने तो देखे भी नहीं थे, जितने पूरे कर लिए… ये मेरा पहला अवॉर्ड नहीं है, लेकिन हर छोटी उपलब्धि विशेष लगती है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंटः
एक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अपने दम पर!!! हम तो आपको चहल भाई के कारण जानते हैं, वहीं दूसरे ने लिखा धनश्री नजर रख रही हैं आप पर.. तीसरे ने लिखा, मैं तो नहीं जानता आपको आप भाभी 2 बन गई हो इसलिए फॉलो किया…वहीं बहुत सारे लोग महविश को अवॉर्ड की बधाई दे रहे हैं..
View this post on Instagram
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/rahul-dravid-is-making-rr-players-practic/