राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मैच में आखिरकार जीत नसीब हुई और चेन्नई को 6 रन से हराकर अपने विजयी अभियान का आगाज किया. लगातार दो मैच हारने के बाद राजस्थान को एक जीत की दरकार थी. चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के इस मैच के दौरान एक व्यक्ति जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो हैं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा. राजस्थान की जर्सी में स्टेडियम में मौजूद मलाइका कोचिंग स्टाफ कुमार संगकारा के बगल में बैठी थी. ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे हैं कि वे राजस्थान के कोचिंग स्टाफ के दिग्गज कोच कुमार संगकारा को डेट कर रही है.
राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा और पूर्व में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगकारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, फोटो में स्पष्ट रूप में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री मलाइका और कुमार संगकारा एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों के अगल-बगल बैठने के कारण सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाह जोरों से फैल रही है. हालांकि डेटिंग को लेकर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके अफेयर की बात कर रहे हैं.
19 साल बाद टूटी मलाइका की शादी, हाल ही में अर्जुन से हुआ ब्रेकअपः
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, वो तमाम फिल्मों में एक्टिंग के साथ कई अवॉर्ड शो में दिख चुकी हैं. 51 साल की उम्र में मलाइका का ग्लैमरस लुक अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. हालांकि अब श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और विकेटकीपर रहे कुमार संगकारा के डेट करने को लेकर सुर्खियों में आ गई है.
साल 2003 में हुई थी संगकारा की शादीः
कुमार संगकारा की साल 2003 में शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक, वो शादीशुदा है. लेकिन नेटीजंस के मुताबिक वो मलाइका को डेट कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाड़ी कुमार संगकारा ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं.