RCB VS GT: शाहरूख खान और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर? RCB को हराने आ रहे गुजरात के ये 11 रणबांकुरे!

इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाएगा. आरसीबी इस समय अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों को जीतकर अंकतालिका में नंबर 1 पर चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर गुजरात ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. गुजरात और बेंगलूरू का ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनके पास काफी मजबूत टीम है, ओपनिंग जोड़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी लाइन-अप भी अच्छी लय में दिखाई दे रही है. पिछले ही मैच में टीम ने एकजुट प्रर्दशन कर मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया था.

RCB VS GT: टॉप आर्डर इस समय लय में दिखाई दे रही हैः

गुजरात टाइटंस की अगर बात की जाए तो इस समय सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है. सुदर्शन ने 2 मैचों में 68.50 की शानदार औसत से 137 रन बना चुके हैं. दोनों ही मैचों के दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया है. वहीं शुभमन गिल की बात की जाए तो वो इस दौरान कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

हालांकि उन्होंने शुरुआत में दोनों ही मैचों में 33 और 38 रनों पारियों की बदौलत फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं. जोश बटलर भी शानदार फॉर्म में हैं वो दो मैचों में 93 रन बना चुके हैं. जिनमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में गुजरात का टॉप ऑर्डर इस समय शानदार फॉर्म में है वो किसी भी टीम की बखिया उधेड़ सकता है.

मिडिल ऑर्डर है चिंता का विषयः

गुजरात टाइटंस के लिए मध्यक्रम चिंता का विषय है. शाहरुख खान दोनों ही मैचों में फेल होते हुए नजर आए है. रदरफोर्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 46 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन अगले ही मैच में वो फेल हो गए. वहीं राहुल तेवतिया की दोनों ही मैचों के दौरान किस्मत खराब रही इस दौरान वो दोनों ही बार रनआउट हो गए थे.

गेंदबाजी में है दमः

गुजरात टाइटंस के लिए स्पिन गेंदबाज साई किशोर इस समय बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं, जो 2 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात के तेज गेंदबजों ने खूब कहर बरपाया था.

वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और कैगिसो रबाडा ने अपनी गति से कहर बरपाया और विकेट हासिल किए थे. गुजरात के पास राशिद खान भी हैं जो अपनी प्रभावी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच का रूख पलट सकते हैं.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः

शुभमन गिल(कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफान रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद शान, साईं किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *