भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज़ मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दमदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 3 पर आ गए हैं। रोहित रैंकिंग में विराट को भी पीछे छोड़ा है।
रोहित ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े मुक़ाबले में 76 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। इससे पहले उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी तो नहीं निकली थी। लेकिन वह टीम को एक तेज स्टार्ट दे रहे थे। फाइनल में खेली गई मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।
ICC ODI रैंकिंग में टॉप -5 में भारत के तीन बल्लेबाज़
आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा इस वक्त साफ़ दिखाई दे रहा है। टॉप पाँच बल्लेबाज़ों की बात करें तो नंबर पाँच पर विराट कोहली हैं। नंबर तीन पर अब रोहित शर्मा पहुंच गए हैं। जबकि नंबर एक पर भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल मौजूद हैं। शुभमन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। जिसके चलते वह नंबर एक पर काबिज हैं।
ICC ODI RANKINGS:
No.1 – Shubman Gill.
No.3 – Rohit Sharma.
No.5 – Virat Kohli.THE DOMINANCE OF TOP 3. 🔥🇮🇳 pic.twitter.com/3bv4LnyBle
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2025
नंबर दो की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आज़म नंबर दो पर हैं। नंबर चार पर साउथ अफ़्रीका के हेनरिक क्लासेन, नंबर 6 पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। नंबर 7 पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर हैं। नंबर 8 पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। इस तरह अगर देखें तो टॉप 10 में तीन भारतीय बल्लेबाज़ रैंक कर रहे हैं।