शुभमन गिल( Shubhman Gill): टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के बल्ले से खेलते हुए देखा गया. बता दें कि विराट कोहली MRF के बल्ले से खेलते हैं. यही बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में गिल (Shubhman Gill) के हाथों में था. अब MRF की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि उन्होंने शुभमन गिल के साथ एक डील साइन की है.
बता दें कि MRF टायर बनाने वाली कंपनी है. इसी कंपनी के बल्ले से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी बल्लेबाजी की है. उन्होंने कई सालों तक बल्ले पर इस स्टीकर का इस्तेमाल किया था.
सचिन, कोहली के बाद अब शुभमन गिलः
सचिन के बाद विराट कोहली के पास ये कंपनी आई और वे तबसे लेकर अभी तक इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि शुभमन गिल को MRF के बल्ले के साथ खेलते हुए उस समय देखा गया जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे. बता दें कि सचिन तेंदुलकर और कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन , गौतम गंभीर और संजू सैमसन सरीखे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स और स्टीवन स्मिथ का नाम शामिल है.
चैंपियंस ट्राफी में कैसा रहा है गिल का प्रर्दशनः
शुभमन गिल इस समय वनडे में कमाल की फॉर्म में हैं. गिल ने हाल ही में ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर पहुंचे थे. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत में ही गिल ने शानदार शतक ठोका था, इस दौरान उनके बल्ले से 101 रन निकले थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. इस दौरान उन्होंने 52 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए. कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.
MRF is delighted to welcome Shubman Gill to the MRF Family for a relationship that will endure like other Cricketing Greats who have been associated with MRF.#MRF #MRFKyaBatHai #ShubmanGill #MRFGenius pic.twitter.com/3OzKZa5H53
— MRF Tyres (@MRFWorldwide) March 4, 2025
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/rbi-100-and-200-new-note/