क्रिकेट खेलते समय इस दिग्गज खिलाड़ी को अचानक आया हार्टअटैक, हालत गंभीर

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर आई है. वहां की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैच खेलते समय अचानक हार्टअटैक आ गया. उनकी बिगड़ती तबियत देखकर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है मगर अब वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की तैयारी थी लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें फजीलातुन्नेसा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने बताया कि शुरूआती जांच में उन्हें हृदय संबंधी हल्की समस्या का संदेह हुआ था, इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की योजना बनी लेकिन हेलीपैड तक ले जाते ही उनकी तबियत फिर बिगड़ने लगी और तुरंत उन्हें वापस अस्पताल लाना पड़ा. इसके बाद मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया है.

डॉक्टर चौधरी ने कहा कि हम सब के लिए ये बेहद मुश्किल भरा समय है, तमीम फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है. बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के मुताबिक तमीम के भाई नफीस इकबाल और उनकी मां अस्पताल में मौजूद हैं.

डॉक्टर्स ने जांच की तो उन्हें पता चला कि उनकी एक धमनी पूरी तरह से ब्लॉक है और दूसरी भी प्रभावित हुई है. ढाका प्रीमियर लीग में तमीम इकबाल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच सवार में मैच खेल रहे थे.

उन्होंने जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है और वो अब कमेंट्री व स्थानीय मैच खेल रहे हैं. अचानक उनकी तबियत खराब की सूचना से बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों में चिंता की लहर दौड़ गई.

तमीम के सभी प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे. लाखों लोगों की दुआओं का ही असर है कि अब तमीम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *