IPL2025 : भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने रिकॉर्ड-तोड़ शतक के साथ IPL 2025 में गर्दा उड़ा दी हैं. ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 20 ओवर में 286 रनों का स्कोर बनाने में मदद की.
ईशन किशन इस पारी में छह छक्के लगाए और SRH को अपने अब तक के सबसे ज्यादा IPL स्कोर के करीब पहुंचने में मदद की. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की सबकी सांसे थम गयी. दरअसल 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका रोकने की कोशिश करते हुए खुद को घायल कर लेते हैं.
IPL 2025 – ईशान किशन के पैर में लगी चोट :
SRH बनाम RR की दूसरी पारी में जब शुभम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके बल्ले से निकलती हुई गेंद को रोकने के कोशिश करते हुए ईशान किशन के पैर में चोट लग गई थी. हालांकि चोट लगने के तुरंत बाद किशन ने मैदान छोड़ दिया था. वह दर्द से से कराह उठे और बाउंड्री लाइन के पास फिजियो से मदद माँगते हुए नज़र आये. SRH के समर्थक अब उम्मीद करते हैं कि उनकी चोट गंभीर न हो.
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 23, 2025
IPL 2025 – ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन :
ईशान किशन को 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सनसनीखेज शुरुआत करके उन्होंने अपनी योग्यता साबित की. आमतौर पर ईशान किशन बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं,
लेकिन इस बार वह नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालाँकि अगर ईशान किशन कुछ गेम या पूरे सीज़न के लिए अगर नहीं खेलते हैं तो उनके ना होने से SRH को गहरा नुक्सान होगा. उनकी अनुपस्थिति उनकी अति-आक्रामक रणनीति को बाधित कर सकती है.
ईशान किशन ने जड़ा SRH के लिए शतक :
IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया. ईशान RR के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. ईशान ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 45 गेंद पर शतक जड़ दिया.
इसके बाद ईशान ने अगले 50 रन सिर्फ 20 गेंदों पर बनाया. इस मैच में ईशान किशन 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इस पारी से Ishan Kishan ने अपना इरादा जाहिर कर दिए हैं कि वो इस सीजन SRH के लिए किस अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं.