Champions Trophy के बाद अपने अगले मिशन के लिए तैयार टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम घोषित

बीते दिनों में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने Champions Trophy का खिताब अपने नाम किया है. जिसके बाद सभी भारतीय के दिलों में खुशी की लहर दौड़ उठी है. Champions Trophy के बाद अब सिंतबर 2025 तक एशिया कप का भी आयोजनन किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबित BCCI ने अभी से ही एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों का पुल तैयार कर लिया है जो इस टूर्नामेंट में मैदान में प्रदर्शन करते हुए दिखाई देने वाले है. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस टुर्नामेंट में कमाल के बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ही रवींद्र जडेजा नजर नहीं आने वाले है.

चैपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद एशिया कप के लिए तैयार है भारतीय टीम :

भारतीय टीम में Champions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम करके एक और नया इतिहास रच दिया है. बता दें कि हिट मैन के नाम से जाने जाने वाले रोतिह शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने तीसरी बार Champions Trophy का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन अब भारतीय टीम एक और टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है.

भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है. टीम के साथ ही BCCI ने भी एशिया कप की तैयारी शुरु कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि द्रविड़ के नेतृत्व में साल 2023 में भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.

इस एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान हो सकते सूर्यकुमार यादव :

एशिया टूर्नामेंट के बाद ही साल 2026 में T20 विश्व कप खेने की भी तैयारी बनाई जा रही है. लेकिन अभी अभी एशिया कप की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इस एशिया कप के लिए भारतीय टीम का काप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है. क्योंकि सूर्यकुमार यादव T20 के लगभग 22 मैचों में कप्तानी कर चुके है और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया था. इन 22 मुकाबलों में टीम में 17 मुकाबले अपने नाम किए थे.

विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा हो सकते टीम से बाहर :

Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. लोकिन इस बार एशिया कप में यह तीनों खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले है. इसका कारण यह है कि यह तीनों खिलाड़ी T20 फॉर्मेंट से सन्यास का ऐलान कर चुके है. इस लिए कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते है.

Read Also : https://akhbaartimes.in/heavy-vehicles-bannedlucknow-kanpur-highway-holi/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *