उत्तर प्रदेश में दो लाख नई भर्तियां होने वाली है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले 2 साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
सीएम योगी ने कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक मंच से कहा कि अगले दो वर्षों के अंदर हम 2 लाख सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं. यूपी पुलिस में 1 लाख भर्तियां होंगी, जिसमें 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती किया जाएगा.
दो साल के भीतर 2 लाख भर्तीः
दरअसल, गुरुवार को सीएम योगी जनपद कानपुर नगर में 1 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को ऋण, एवं लगभग 8 हजार युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस अवसर पर जनपद के समग्र विकास के लिए 745 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण किया.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अगले दो साल में 2 लाख सरकारी नौकरियों के द्वार खोले जाएंगे. कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूपी पुलिस में 1 लाख भर्तियों में से 60,244 कांस्टेबल पदों की भर्ती चल रही है. इस बार परीक्षा में कोई परिंदा पर नहीं मार सकता. परीक्षाॉ में सेंध लगाने को कोई दुस्साहस नहीं कर सकता.
अगर किसी ने भी इस प्रकार का दुस्साहस करने का प्रयास किया तो उसे आजीवन कारावास की सजा, 1 करोड़ रुपये जुर्माना और संपत्ति की जब्तीकरण जैसी कार्रवाई से जूझना पड़ेगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 17 अगस्त को अंबेडकर नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि रक्षाबंधन पर्व के बाद यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की भर्ती एक साथ होगी.
उन्होंने कहा था कि पहले उत्तर प्रदेश को भारत का डार्क स्पाट जाना जाता था. ऐसा कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास में बाधक है. आज यूपी एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और वो सबसे आगे है.
अगले 2 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस 1 लाख नौजवानों की भर्ती करने जा रही है…
इसमें से 20% हम बेटियों की भर्ती करने जा रहे हैं। pic.twitter.com/1dkzr3B29s
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2024