UP सिपाही भर्ती परीक्षा: 5 ठग पकड़े गए, 15 लाख में कर रहे थे पेपर लीक की डील

UP सिपाही भर्ती परीक्षा:  उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का एक बड़ा मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स यानि STF ने एक बड़े ठगी के गिरोह को गिरफ़्त में लिया है। एसटीएफ़ ने आगरा और प्रतापगढ़ से पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अभ्यर्थियों से पैसा लेकर परीक्षा से पहले पेपर देने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

प्रयागराज से दो गिरफ्तार 

एसटीएफ़ की प्रयागराज यूनिट ने प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र से दो ठगों शुभम सोनकर और पवन कुमार को गिरफ़्तार किया है। ये दोनों यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से 14 लाख रुपये लेकर पेपर देने का झाँसा दे रहे थे. इनके एक साथी अरुण प्रताप सिंह अभी भी फ़रार है. एसटीएफ़ की टीम उसकी तलाश में जुटी है.

आगरा से तीन गिरफ़्तार

आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र से एसटीएफ़ की मेरठ यूनिट ने अमित कुमार, विनय बघेल और अखिलेश को गिरफ़्तार किया है. इन तीनों को एसटीएफ़ ने आगरा के ट्रांस यमुना इलाक़े से गिरफ़्तार किया है. ये तीनों आगरा के एक होटल में ठहरे हुए थे. अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये में पेपर देने के नाम पर 50 हज़ार से एक लाख रुपये तक एडवांस ले रहे थे.

पकड़े गए अभ्यर्थियों का झाँसी के सिपरी बाज़ार में ऑनलाइन परीक्षा करने वाला एक डीएसबी कंप्यूटर लैब भी है. यह मामला उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए चिंता का विषय है जो ईमानदारी से परीक्षा देते हैं. यह मामला सरकार के लिए एक चुनौती है क्योंकि उसे UP सिपाही भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करनी होगी. फ़रवरी 2024 पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द करके अगस्त में दोबारा आयोजित की जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *