उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो लोग इस समय भारी उमस से परेशान हैं, ऐसे में सोनवार को लखनऊ सहित कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. बीते रविवार को लखनऊ 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. इस समय प्रदेश के हमीरपुर जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 10 और 11 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में से 11 से 12 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है.
आगरा में बदलता मौसमः
आगरा में शनिवार रात और रविवार की सुबह फुहारों के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना रहा. ऐसे में दिन भर मौसम में बदलाव देखने को मिला. कभी बादल छाए रहे तो कभी आंशिक धूप निकली. इसके साथ ही हल्की हवाएं भी चलती रहीं. मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.
गोरखपुर में आज का मौसमः
गोरखपुर में सोमवार को छिटपुट बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर 9 सितंबर को आंशिक बादल के साथ गरज के साथ बौछार 10 को बारिश, 11 को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
बनारस का मौसमः
बनारस में आज सामान्य तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. एक या दो बार कहीं-कहीं बारिश और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है. तापमान में मामूली अंतर आ सकता है.