हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. बाकी बचे 23 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करनाल की जगह लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को राज्य के चुनाव नतीजे जारी होंगे.
मार्च के महीने में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी अब लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वो करनाल सीट से विधायक थे. जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो नायब सिंह उस समय करनाल लोकसभा सीट से सांसद थे.
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से भी इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद नायब सिंह सैनी ने सांसद पद से इस्तीफा देकर खाली हुई करनाल सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस बार पार्टी की उनकी सीट में बदलाव कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/2) pic.twitter.com/1tpfHgogRR
— BJP (@BJP4India) September 4, 2024
इससे पहले जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने भी 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं यिका गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस भी उम्मदवारों के नाम का एलान करेगी.
दरअस्ल हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत चल रही है हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव कर दिया है. पहले यहां एक अक्टूबर को मतदान होना था जिसे बदलकर मतदान तिथि 05 अक्टूबर कर दी गई है. 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. दरअस्ल भाजपा की मांग पर त्यौहार और छुट्टियों को देखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है.