इस समय इंडिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग चल रही है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से खेलने में व्यस्त हैं. वहीं दूसरी ओर BCCI इंडियन क्रिकेट के भविष्य को लेकर इस समय विचार विमर्श करने में लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने कप्तान के नाम पर फैसला ले लिया है. क्रिकेट फैंस को भी इस बात इंतजार है कि इंग्लैंड टीम के खिलाफ होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे या कोई और खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में कप्तानी करता हुआ दिखाई देता है.
BCCI का विचार अभी रोहित ही रहें कप्तानः
BCCI में मौजूद अधिकारी ये चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित शर्मा को एक और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलना चाहिए, ये बात उस समय चल रही है जब कप्तान रोहित शर्मा ने खराब प्रर्दशन के कारण आखिरी टेस्ट मैच में खुद से ही हटने का फैसला किया था. इसके बावजूद टेस्ट फॉर्म को नजरअंदाज करते हुए BCCI रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाना चाहती है.
हेड चीफ और चीफ सेलेक्टर चाहते हैं परिवर्तनः
बीते दिनों मीडिया में छपी रिपोर्ट्स से ये तो तय हो गया है कि बोर्ड और हेड कोच एक तरह के विचार नहीं रखते हैं. टीम मैनेजमेंट में मौजूद सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने के बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ नहीं जाना चाहते हैं, वो ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को ही मौका देना चाहते हैं. जिसके कारण जसप्रीत बुमराह हेड कोच गौतम गंभीर के कप्तान बन सकते हैं.
जल्द हो जाएगा ऐलानः
आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना हैं. ऐसे में जल्द ही कप्तान और टीम का ऐलान जल्द ही हो जाएगा.