ASIA CUP: हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी के खिताब को अपने नाम कर लिया है. इसी साल भारत को एक और बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप (ASIA CUP) खेलना हैं जिसमें एशिया की सभी टीमें रहेंगी. एशिया कप (ASIA CUP) का आयोजन सितंबर के महीने में होने वाला है. आगामी एशिया कप के लिए बीसीसीआई की ओर से 15 खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम कर दिया है. इस स्कवाड में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की छुट्टी कर दी गई है.
टीम इंडिया की एशिया कप पर नजरः
भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्राफी का खिताब अपने नाम कर क्रिकेट की दुनिया में अपने आपको शक्तिशाली साबित साबित कर दिया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने कमाल का प्रर्दशन किया है. हालांकि एशिया कप में टीम इंडिया का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगा. क्योंकि इस साल का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. इस बार एशिया कप के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ही रहेंगे. बता दें कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रर्दशन किया है. सूर्यकुमार यादव अभी तक 22 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. सूर्य़कुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया अभी तक कोई सीरीज नहीं हारी है.
ऐसे कप्तानी में कोई बदलाव संभव नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं एशिया कप में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, की छुट्टी की जा सकती है. इनके स्थान पर नए खिलाड़ियों के रूप में तेज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की टीम में एंट्री हो सकती है जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
एशिया कप के लिए संभावित टीमः
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, मयंक यादव, रवींद्र जडेजा, चहल
DISCLAIMER: बीसीसीआई की ओर से इस तरह की कोई भी टीम की अभी घोषणा नहीं की गई है, ये लेखक के खुद के विचार हैं.