IPL बजा रहा संजू सैमसन के लिए खतरे की घंटी, अगर ना चले तो एशिया कप में ये खिलाड़ी मारेगा एंट्री

संजू सैमसनः आईपीएल (IPL) 2025 जोकि 22 मार्च से प्रस्तावित है, आईपीएल को लेकर सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में लगी हुई हैं. आईपीएल टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजों के लिहाज से बेहद जरूरी होने वाला है. क्योंकि अगले साल यानी 2026 में टी-20 विश्वकप का आयोजन किया जाना है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 से संन्यास लेने के बाद टीम में कई ओपनर्स को शामिल किया गया है लेकिन वो प्रर्दशन करने में नाकामयाब ही रहे हैं.

संजू सैमसन जूझ रहे हैं बल्लेबाजी मेंः

बता दें कि इस समय टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कईबारगी देखने में आया है कि वो एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं. इसके अलावा वो शॉर्ट पिच गेंदों में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में संजू सैमसन की खराब एक खिलाड़ी के लिए संजीवनी साबित हो सकती हैं. जिन्होंने हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रर्दशन करके टीम को कई मैचों के दौरान जीत दिलाने में मदद की थी. केएल राहुल के हालिया प्रर्दशन से कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी बेहद खुश हैं.

केएल राहुल

गौतम गंभीर करेंगे संजू को रिप्लेसः

ऐसा कहा जा रहा है कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ही केएल राहुल को चैंपियंस ट्राफीमें मौका दिया था, जबकि टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत मौजूद थे. ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट के कारण ही टीम में जगह नहीं बनी. केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम को जहां जैसी जरूरत पड़ी उस तरह का खेल दिखाया. जहां पर टीम को संयम की जरूरत थी, वहां पर उन्होंने बेहद संयम से बल्लेबाजी की. वहीं जहां पर उनको तेज खेलने की जरूरत पड़ी वहां पर उन्होंने तेज बल्लेबाजी की.

IPL में अच्छा प्रर्दशन करने पर मिलेगा इनामः

अगर केएल राहुल इस बार के आईपीएल में अच्छा प्रर्दशन करते हैं तो उनकी एक बार फिर से टी-20 टीम में वापसी हो सकती है. केएल राहुल के लिए ये आईपीएल बेहद महत्वपूर्ण है. केएल राहुल ना ही संजू की तरह ओपन कर सकते हैं. बल्कि वाइट बॉल में वो बेहद परिपक्व विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में वो संजू सैमसन के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. संजू की खराब फॉर्म और चोट ने राहुल को वापसी करने का मौका दिया है. अब वो इस पर कितना खरा उतरते हैं ये तो आईपीएल के ही दौरान पता चल पाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *