चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुँची भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। रमदान का महीना चल रहा है और शमी पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच वाले दिन रोज़ा ना रखने को लेकर हंगामा मच गया है। शमी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
मैच के दौरान जूस पीते आए थे नज़र
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच के दौरान फ़ील्डिंग करते समय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जूस पीते दिखाई दिए जिससे लोगों ने अंदाज़ा लगा लिया। शमी ने रोज़ा(फास्ट) नहीं रखा। इसके बाद से शमी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किए जाने लगे। कट्टरपंथी शमी को धर्म के प्रति ईमानदार नहीं बता रहे हैं। हालांकि कई लोग शमी के समर्थन में भी उतरे। उनका कहना है कि दुबई जैसी गर्मी में बग़ैर पानी पिए रहना और मैदान पर योगदान देना संभव नहीं है। इसलिए शमी ने ऐसा करके कोई ग़लत नहीं किया है।
It’s high time people stop mixing religion with sports. Let athletes live their lives!
Mohammed Shami is a champion, and no extremist sermons will change that. This coordinated attack must stop! #StopTheHate pic.twitter.com/DKI3xZufci
— HimaniSood (@Himani_Sood_) March 5, 2025
MCA प्रेसिडेंट ने किया शमी का बचाव
महाराहष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है। रोहित पवार ने कहा कि वह इस्लाम का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके लिए धर्म से पहले देश है। उन्होंने देश को प्राथमिकता दी है। उसका सम्मान करना चाहिए। हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है। अगर शमी ने मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी है तो इसलिए ताकि वह अच्छा परफॉर्म कर सकें। इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। चैंपियन ट्रॉफी अहम है। अगर वह पूरी तरह फिट नहीं रहे, तो देश को महंगा पड़ सकता है।
मोहम्मद शमी इस वक्त भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ हैं। जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौज़दगी में उनकी ज़िम्मेदारी तेज गेंदबाज़ी में बढ़ी है। और अभी तक उन्होंने अपनी इस ज़िम्मेदारी को अच्छे से निभाया है। आईसीसी इवेंट्स में शमी का प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अब तक शमी ने अच्छी गेंदबाज़ी की है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में भी शमी ने अच्छी गेंदबाज़ी की और तीन विकेट लिये थे। जबकि टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 5 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की थी।