IND VS ENG: अभी हाल ही में इंग्लैंड और भारत (IND VS ENG) के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारतीय टीम ने हरफनमौला प्रर्दशन किया था. भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND VS ENG) टीम को दोनों ही सीरीज में मात दी थी. अब दोनों का आमना-सामना एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में होना है. जिसके लिए टीम के हेड कोच की नियुक्ति कर दी गई है.
बता दें कि भारत को जून में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है. जिसमें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ही रहेंगे. हालांकि टीम के बार्डर-गावस्कर ट्राफी में निराशाजनक प्रर्दशन के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि टीम के हेड कोच के रूप में बदलाव संभव है. लेकिन हाल ही में हुई चैंपियंस ट्राफी में टीम के अच्छे प्रर्दशन के बाद गौतम गंभीर के हाथों में ही जिम्मेदारी रहेगी.
ये हो सकता है आखिरी मौकाः
गौरतलब है कि इस सीरीज में भारत वापसी करने का भरसक प्रयास करेगी. दरअसल भारत इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेला था और दोनों ही में हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम ने भारत को उनके घर में हराया था. कोच गौतम गंभीर और उनकी कंपनी के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित करने का आखिरी मौका होगा. इस सीरीज में सबकी निगाहें भारतीय टीम पर ही होंगी.
जून में प्रस्तावित है इंग्लैंड (IND VS ENG) के साथ टेस्ट सीरीजः
बता दें कि भारतीय टीम जून में इंग्लैंड (IND VS ENG) के दौरे पर जाने वाली है. दोनों टीमों के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगा. इस सीरीज का आयोजन इंग्लैड में ही किया जाएगा. ये सीरीज 20 जून से लेकर 31 जुलाई तक खेली जाएगी. इसके पहले टीम इंडिया के दौरे की बात की जाए तो पिछले साल जनवरी में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.