IPL2025: RCB vs KKR का पहला मुकाबला, जाने कब और कहां फ्री देख पाएंगे!

IPL2025: IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च शनिवार को RCB और KKR के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पुरी कर ली हैं. इस शानदार मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इस मुकाबले का फैंस घर में बैठ कर लुत्फ उठा सकेंगे. IPL का लाइव प्रसारण TV और मोबाइल ऐप दोनों पर देखा जा सकेगा. दिलचस्प बात यह है कि फैंस इस बार भी IPL का प्रसारण मुफ्त में देख पाएंगे. लेकिन इसके लिए एक शर्त हैं.

दरअसल JIO सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर हो चुका है. IPL का पिछला सीजन JIO सिनेमा पर पूरी तरह से मुफ्त प्रसारित किया गया था. लेकिन इस बार एक शर्त रख दी गई हैं. अगर JIO के यूजर्स 299 रुपये या इससे अधिक रुपये के प्लान से रिचार्ज करते हैं. तो जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा.

ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को IPL 2025 का लुत्फ फ्री में मिल सकता हैं. हालांकि यह ऑफर केवल 22 मार्च से शुरु होने वाले IPL के लिए ही मान्य होगा. यदि JIO का रिचार्ज नहीं कराया है तो कम से कम 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

टीवी पर कहां लाइव देख सकेंगे मैच :

IPL 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. खास बात यह है कि आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में लाइव कमेंट्री भी सुन सकते है. हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ तमिल औक तेलगु में भी कमेंट्री होगी. इसमें और भी भाषाएं शामिल हैं. TV पर भी IPL के कुछ मैच फ्री में देखने का विकल्प मिल सकता हैं. स्टार उत्सव मूवीज चैनल पर कुछ मैच फ्री दिख सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

आरसीबी-केकेआर के मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी :

आईपीएल 2025 से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे. ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. आईपीएल की ओर से श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला को इनवाइट किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *