क्रिकेट जगत में अधिकांश क्रिकेटर जिस उम्र में सन्यास ले चुके होते हैं उससे कहीं उधिक उम्र में एक खिलाड़ी ने डेब्यू कर क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया. इसी के साथ उसने 60 साल से अधिक की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में डेब्यू करने का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.
विजडन के मुताबिक 10 मार्च 2025 को गुआसीमा में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ मैथ्यू ब्राउनली ने फॉकलैंड द्वीप समूह के लिए डेब्यू किया. 62 साल की उम्र में ब्राउनली पुरूषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए.
ब्राउनली ने अपने पूरे करियर के दौरान सिर्फ 3 टी20 मैच खेले जिनकी 3 पारियों में उन्होंने मात्र 6 रन ही बनाए. इसमें वो 2 बार नॉट आउट रहे. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ एक ओरवर ही फेंका है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो अब तक कोई भी विकेट नहीं ले सके हैं.
इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड उस्मान गोकर के नाम था. गोकर ने अगस्त 2019 में इलफोव काउंटी में एक टी20 इंटरनेशनल मैच में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में तुर्की के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
इसके अलावा इंग्लैंड के जेम्स साउथर्न, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्मतजी जमशेदजी जैसे लोग भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि क्रिकेट जगत में अधिकांश खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक रिटायरमेंट ले ही लेते हैं. ऐसे में 62 साल की उम्र में डेब्यू करना कोई आसान काम नहीं है.