Virat Kohli : IPL के 18वे संस्करण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं. दरअसल पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसिस RCB के कप्तान थे. लेकिन IPL मेगा ऑक्शन से पहले RCB साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को रिलीज कर दिया.
इसके बाद से माना जा रहा था कि कोहली को RCB की कप्तानी सौंपी जा सकती हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार को सौंपी हैं. अब RCB ने कोहली को कप्तान क्यों नहीं बनाया? इस सवाल का जवाब दिया है RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने.
Virat Kohli और रजत पाटदीर पर जितेश शर्मा ने क्या-क्या कहा?
जितेश शर्मा के मुताबिक कोहली ने खुद कप्तान बनने का ऑफर ठुकरा दिया था. जिसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी पाटीदार को मिसी. जितेश ने बताया कि रजत पाटीदार को निश्चित तौर पर कप्तान बनना चाहिए. इस खिलाड़ी ने कई सालों तक RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं.
मैं निश्चित तौर पर बतौर कप्तान रजत पाटीदार की मदद करुंगा. दरअसल, इससे पहले जितेश शर्मा को आरसीबी का कप्तान बनाने पर लगातार कयास लगते रहे, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर बतौर कप्तान विराट कोहली आरसीबी की जर्सी में दिखेंगे.
आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा :
पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को रिलीज किया था. दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच जितेश शर्मा के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली.
जब जितेश शर्मा की प्राइस 7 करोड़ रुपए हो गई तो पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बाद आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा.