रिकी पोंटिंग ने बताए दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों के नाम, भारत के इस स्पिनर का नाम भी है शामिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों के नाम बताएं हैं जिनके आगे बल्लेबाजी करना उन्हें बेहद ही मुश्किल होता था. पोंटिंग की ओर बताए गए 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में एक भारतीय स्पिनर का नाम भी शामिल है. तो आईये जानते हैं उन 5 गेंदबाजों के नाम

सबसे पहले नंबर पर आते हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम. वसीम अकरम अपनी रिवर्स स्विंग के लिए पुरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्हें रिवर्स स्विंग का बादशाह भी कहा जाता है. पोंटिंग ने बताया कि अकरम की रिवर्स स्विंग को खेलना सबसे ज्यादा कठिन होता था.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस. पोंटिंग ने बताया कि एम्ब्रोस की गेंदबाजी इतनी सटीक होती थी कि उनके खिलाफ रन बनाना बेहद ही मुश्किल हो जाता था.

तीसरे नंबर पर आते हैं भारत के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह. रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया है कि हरभजन के खिलाफ खेलना भी बेहद कठिन होता था. पोंटिंग ने स्वीकारा की हरभजन के आगे वो खुद को बेहद कमजोर पाते थे. टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने पोंटिंग को 10 बार आउट किया है.

खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड. पोंटिंग उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बेहद खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

पंचवें नंबर पर आते हैं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन. मुरीलधरन की घूमती हुई गेंदें कर किसी को मुश्किल में डाल देती थी. पोंटिंग ने बताया कि मुथैया मुरीलधरन को खेलना भी काफी चुनौतीपूर्ण होता था.

रिकी पोंटिंग ने बताया कि इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी चुनौती रही है. उन्होंने कहा कि वसीम अकरम और एम्ब्रोज की लाइन लेंथ को पकड़ना काफी मुश्किल होता था. बता दें कि रिकी पोंटिंग का नाम दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार होता है.

Video : IPL में हो रही हिंदी कमेंट्री पर भड़का फैन तो हरभजन सिंह ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *