रोहित के रिटायर ना होने पर इन 3 दिग्गज बल्लेबाज़ों को टीम में आने के लिए अभी करना पड़ेगा लंबा इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम अपने सुनहरे दौर से गुजर रही है। टीम ने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी उठाई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद क़यास लगाए जाने लगे थे कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी रिटायरमेंट अनाउंस कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ख़ुद रोहित ने इन सभी अफ़वाहों को बेबुनियाद करार दे दिया। उन्होंने साफ़ कर दिया कि अभी वह इस फ़ॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहे हैं। रोहित के टीम में रहने से तीन ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें अभी टीम में आने के लिए इंतजार करना पड़ेग।

3. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से हुनर को साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निडर होकर बल्लेबाज़ी करने वाले यशस्वी लंबी रेस के घोड़े माने जा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके यशस्वी वनडे क्रिकेट में भी ज़बरदस्त ओपनर टीम के लिए साबित हो सकते हैं।

2. ईशान किशन

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन तेज तर्रार बल्लेबाज़ी करने के लिए मशहूर हैं। ईशान भारत के लिए अब तक 27 वनडे मैच खेल भी चुके हैं। जिसमें उनका 1 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। ईशान को अगर आगे मौक़ा मिलता है तो वह टीम के लिए सबसे ज़्यादा लाभकारी साबित हो सकते हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ओपन करने वाले ईशान ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है।

1. ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपन करने वाले ऋतुराज की बल्लेबाज़ी बेहद परिपक्व नज़र आती है। ऋतुराज बड़ी पारियां खेलना पसंद करते हैं। आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी से उन्होंने सबसे ज़्यादा। प्रभावित किया है। वह भारत के लिए खेलते हुए एक शानदार सलामी बल्लेबाज़ साबित हो सकते है।

आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी के चलते ही उन्हें भारतीय टीम में मौक़ा मिल भी चुका है वह 6 वनडे मैच और 23 टी-20 मैच टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। टी-20 में ऋतुराज एक शतक भी जड़ चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *