IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, इनमें 3 भारतीय तो 2 विदेशी हैं शामिल.
5. एबी डिविलियर्स
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स. IPL के 184 मैचों में में उन्होंने 251 छक्के लगाए हैं.
4. महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से IPL खेल रहे हैं ओर वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. IPL के 264 मुकाबलों में उन्होंने 252 छक्के लगाए हें. इस लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं.
3. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. IPL के शुरूआत से ही कोहली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेल रहे हैं. IPL के 252 मुकाबलों में उन्होंने कुल 272 छक्के जड़े हैं.
2. रोहित शर्मा
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा नाम आता है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का. हाल ही में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है. रोहित शर्मा IPL में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खलते हैं. IPL के 257 मैचों में उन्होंने कुल 280 छक्के लगाए हैं. यही वजह है कि उन्हें हिटमैन भी कहा जाता है.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वो सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हैं. गेल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की तरफ से खेल चुके हैं. IPL इतिहास में उन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाने का कारनामा किया है.