राजस्थान रॉयल्स(RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय बतौर बैटर टीम में शामिल हैं. इनके स्थान पर रियान पराग को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि राजस्थान की टीम पहले दो मैचों में दोनों ही मैचों को हार चुकी है. संजू सैमसन इंम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर दिखाई देते हैं. इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन और टीम के अन्य फैसलों में संजू सैमसन की सहमति रहती है. लगातार दो मुकाबले हारने के बाद कहा जा रहा है कि संजू सैमसन ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का मन बना लिया है.
Sanju Samson कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलावः
राजस्थान रॉयल्स(RR) के नियमित कप्तान संजू सैमसन के हवाले से खबर आई है कि आईपीएल 2025 में अपने अभियान के तीसरे मुकाबले के लिए बड़ा बदलाव कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन इस साल टीम में शामिल किए गए 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं. बता दें कि वैभव शुरूआती 2 मुकाबलों में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
आईपीएल 2025 के शुरूआती दो मैचों के लिए संजू सैमसन और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया था, उसमें बतौर ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था, हालांकि दोनों ही मैचों में यशस्वी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. इसी कारण कहा जा रहा है कि अब चेन्नई के खिलाफ उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 1 रन बनाया तो वहीं कोलकाता के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली थी.
चेन्नई के खिलाफ ये हो सकती है टीमः
वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, नीतीश राणा रियान पराग (कप्तान) , ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा