उत्तर प्रदेश के 56 जिले जल्द जुड़ेगें एक्सप्रेस-वे से, इस साल बनेंगे 5 नए एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश सरकार देश को एक नए विकास की ओर काफी तेजी से बड़ा रही है जिसके चलते सरकार यातायात को ध्यान में रखते हुए नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही हैं.  जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा से विकास के अवसर मिलने और वह अपने सफर तो जल्द से जल्द पूरा कर सके. बता दें कि जल्द ही उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बनने वाला है.

अभी के समय में उत्तर प्रदेश में सरकार ने 5 एक्सप्रेस-वे को शुरु कर दिया और साथ ही में लगभग 7 एक्सप्रेस-वे को हरी झंड़ी देखा दी है. बता दें कि यह सभी एक्सप्रेस-वे 56 जिलों को एक दूसरे से जोड़ते है. तो आइए आज हम आपको इन सभी एक्सप्रेस-वे के बारे में बताते है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे :

सबसे पहले हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बारे में बता करते है बता दें कि इस एक्सप्रेस वे कि कुल लंबाई 340KM है. जो की उत्तर प्रदेश को 8 जिलों को एक साथ जोड़ता है इन 8 जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्लतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ के साथ मऊ और गाजियाबाद जैसे जिले इस एक्सप्रेस-वे से एक साथ जुड़ते है. जिससे इन जिलों में जाना लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होता है इसी के साथ ही वह जल्द से जल्द अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं.

 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे :

आगरा-लखनऊ पर वाहन काफी तेजी से चलते है. इस एक्सप्रेस-वे के कारण आगरा से लखनऊ के बीच 10 जिले एक दूसरे से जुड़े है. जिसमें यह आगरा के एत्मादपुर गांव से शुरु होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरया, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, के साथ उन्नाव से होते हुए लखनऊ के सरोसा भरोसा गांव में जाकर खत्म हो जाता है इस एक्सप्रेस-वे की लबांई की बात करें तो यह लगभग 302 KM लंबा एक्सप्रेस-वे है.

यमुना एक्सप्रेस-वे :

बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे आगरा और ग्रेटर नोयड़ा को एक साथ जोड़ता है. जिसके बीच यह गैतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीदढ़, महामाया नगर, मथुरा से होकर गुजरता है इसकी लंबाई की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 166 KM है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे :

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इटवा से शुरु होकर औरेया, जालौन, महोबा, बंदा के साथ चित्रकूट जैसे 6 जिलों को आपस में जोड़ने का कमा करता है. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई की बात करें तो यह कुल 300KM लंबा एक्सप्रेस-वे हैं.

गोरखपुर एक्सप्रेस-वे :

यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से होते हुए आजमगढ़ से अम्बेडकर नगर वाया संतकबीर नगर जाता है जिसकी कुल लंबाई 91 KM है.

गंगा एक्सप्रेस- वे :

बता दें कि अभी गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जारी है सरकार का कहना है कि इस एक्सप्रेस-वे को भी जल्द से जल्द पूरा करके इसे शुरु कर दिया जाएगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे कि कुल लंबाई 594 KM होने वाली है. जो कि 12 जिलों से होकर गुजरेगा इन 12 जिलों में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ के साथ प्रयागराज जैसे जिलों से गुजरने वाला हैं. यह प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होने वाला हैं.

इन एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण :

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक एक्सप्रेस-वे :

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक एक्सप्रेस-वे को लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का आदेश सरकार ने दे दिया है. जिसकी लंबाई 60km होने वाली है. बता दें की इस एक्सप्रेस-वे से केवल एक ही जिला जोड़ा जाएगा जिससे लोगों के आवागमन में और अधिक सुविधा हो सके.

झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे :

झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे दो जिलों से होकर गुजरने वाला है जिसमें झांसी और जालौन जैसे जिले शामिल है. जिसकी लंबाई 100km होने वाला है.

विन्ध्या एक्सप्रेस-वे और जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे :

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के आदेश दिए है. जो कि प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र से होकर जाने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 320KM होने वाली हैं. इसकी के साथ जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे की बात करें तो यह एक्सप्रेस-वे 3 जिलों से होकर गुजरने वाला है. जिसमें नोएडा, बुलंदशहर के साथ मेरठ जैसे जिलों से होकर गुजरने वाला है. जिसकी कुल लंबाई 76 KM है.

ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/carry-ration-card-government-big-change-rules/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *