सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन अडानी समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरूआती कारोबार के दौरान अडानी के सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि बाद में कुछ लाल निशान पर बंद हुए.
अडानी के शेयरों के अचानक आई इस तेजी के पीछे वजह उन्हें एक बड़ी राहत का मिलना है. सोमवार को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडानी को 388 करोड़ रूपये के बाजार विनियमनों के कथित उल्लंघन मामले में बरी कर दिया गया.
इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी देजी देखने को मिली. दरअस्ल साल 2012 में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने अडानी इंटरप्राइजेज और इसके प्रमोटर्स गौतम अडानी और राजेश अडानी के खिलाफ जांच शुरू की थी.
जांच निकाय ने उनपर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक आरोपपत्र भी दाखिल किया था. इसके बाद दोनों उद्योगपतियों ने उच्च न्यायालय में अपने को बरी करने के लिए एक याचिका दाखिल की थी. इसके बाद अब उन दोनों को इस मामले से बरी कर दिया गया.
इससे पहले दिसंबर के महीने में उच्च न्यायालय ने सत्र न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी. गौतम अडानी के बरी होने की खबर आने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2.54 प्रतिशत, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.26 प्रतिशत.
अडानी पोट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 1.63 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 1.57 प्रतिशत की तेजी देखी गई. अडानी विल्मर और अडानी टोटल गैस अंत में लाल निशान पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)