IPL 2025: ईडन गार्डन स्टेडियम पर कैसा आईपीएल का इतिहास? जानें सारे आंकड़े

IPL2025 की शुरुआत होने में कुछ दिनों का समय शेष बचा हैं. IPL का 18 वें संस्करण में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही लीग स्टेज के साथ क्वालीफयर-2 भी ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स KKR का होम ग्राउंड हैं. चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2025 से पहले इस ग्राउंड पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा है?

IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना हैं. वही इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. चलिए आपको बताते हैं. इस स्टेडियम अभी तक कितने IPL मुकाबले खेले गए. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों में कितने मैच जीते हैं. यहां टॉस जीतने वाले कप्तान का जीत प्रतिशत कितना है? यहां इस ग्राउंड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण आंकड़े आपको बताए गए हैं.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर IPL 2025 में होने वाले मैचों की लिस्ट :

  • 22 मार्च- KKR vs RCB (7:30)
  • 3 अप्रैल – KKR vs SRH (7:30)
  • 6 अप्रैल – KKR vs LSG (3:30)
  • 21 अप्रैल – KKR vs GT (7:30)
  • 26 अप्रैल – KKR vs PBKS (7:30)
  • 4 मई – KKR vs RR (3:30)
  • 7 मई – KKR vs CSK (7:30)
  • 23 मई – क्वालीफायर 2  (7:30)
  • 25 मई – आईपीएल फाइनल (7:30)

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर IPL रिकॉर्ड :

IPL में केकेआर पहले सीजन से खेल रही है और पहले सीजन से उसका होम ग्राउंड कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम है. यहां अभी तक कुल 93 आईपीएल मैच खेले गए हैं. IPL के इतिहास में आडन गार्डन्स स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 38 मैच जीते हैं. जो 40.86 प्रतिशत है.

इस ग्राउंड पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 55 मैच जीते हैं, जो 59.14 प्रतिशत है.ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर 262 का स्कोर सबसे बड़ा है, जो पंजाब किंग्स ने 2024 में केकेआर के खिलाफ बनाया था. ये स्कोर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था. इस ग्राउंड पर आईपीएल का सबसे कम टोटल 49 रन का है, जो आरसीबी के नाम है. 2017 में केकेआर ने उन्हें 49 पर ढेर कर दिया था.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 112 रन का है, जो आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के नाम है. उन्होंने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था. यहां बेस्ट बोलिंग फिगर सुनील नारायण का है, जो उन्होंने 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था. उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *