टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर रहे महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने द्वारा निचले क्रम में उतरने के फैसले को लेकर आलोचकों के निशानें पर हैं. हालांकि ये सवाल वाजिब भी है क्योंकि धोनी बेहद निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं.
आरसीबी के खिलाफ मैच में तो महेंद्र सिंह धोनी ने हद ही कर दी जब वो रविचंद्रन अश्विन से भी नीचे बल्लेबाजी करने आए. जिसके चलते इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फैंस तक ने उन्हें खूब ट्रोल किया जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी अगले मैच से अपनी बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव के मूड में हैं.
बल्लेबाजी क्रम के बदलाव के मूड में दिखे महेंद्र सिंह धोनीः
बता दें कि धोनी अपने पिछले कुछ इंटरव्यू के दौरान बोल चुके हैं कि वो अपना नंबर विकेट देखकर नहीं बल्कि ओवर देखकर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. पिछले कुछ सीजन में उनके घुटने में दिक्कत चल रही थी इसके चलते उनको भागने में भी तकलीफ हो रही थी तब वो नीचे आ रहे थे तब तो बात समझ में भी आ रही थी कि लेकिन अब इस सीजन उनके घुटने ठीक है और उसके बाद भी वो नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं ये सभी की समझ से परे हैं.
लेकिन चेन्नई को 17 सालों बाद बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई में मिली इस हार ने चेन्नई की टीम के ऊपर सवाल खड़े किए हैं बल्कि धोनी के इंटेंट और उनके टीम में खेलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
चेन्नई की टीम में इस सीजन कोई भी पावर हिटर टीम में मौजूद नहीं है इसके बावजूद धोनी का निचले क्रम में उतरना सवालों के घेरे में आता है. कईबारगी देखने में आता है कि जब वो बल्लेबाजी करने आते हैं तो मैच लगभग -लगभग समाप्ति की ओर होता है, ऐसे में अब टीम को आने वाले मैचों में ऊपरी क्रम में दिखाई दे सकते है.
RCB के खिलाफ अच्छी लय में दिखे थे धोनीः
धोनी ने बैंगलोर के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने दिखाया था कि पावर हिटिंग में अभी भी उनके मुकाबले कोई नहीं है. फैंस भी धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार करते हैं जिसके चक्कर में वो हर विकेट गिरने पर खुशी मनाते हैं, इसलिए धोनी जितना जल्दी आएंगे उनकी टीम को और उनके फैंस को उतना ही फायदा होगा.