GT vs PBKS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है. गुजरात टाइटंस की कप्तानी जहां शुभमन गिल करेंगे तो वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी का भार इस समय श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं. अय्यर पिछले सीजन कोलकाता के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में टीम को जीत मिली थी.
दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी. इस मैच को लेकर फैंस के बीच में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पंजाब किंग्स के ये 5 खिलाड़ी जिनसे गुजरात को बचकर रहना होगा नहीं तो वो टीम के लिए काल बन सकते हैं.
श्रेयस अय्यरः
पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के नए कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गुजरात के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में तैयार हैं. अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्राफी के दौरान जमकर रन बरसाए थे. अय्य़र का आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार है. अब तक खेले गए 116 मैचों में अय्यर ने 21 अर्धशतक के चलते 3127 रन बनाए हैं.
युजवेंद्र चहलः
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस बार पंजाब की ही टीम में हैं. उनको पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. अगर चहल की फिरकी चली तो गुजरात टीम के लिए भारी बन सकती है.
शशांक सिंहः
आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले शशांक सिंह इस बार भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में वो कई बार टीम को मैच जिताने में सफल रहे थे. 14 मैचों के दौरान उन्होंने 164 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे.
मार्कस स्टोयनिसः
आस्ट्रेलिया के तेजतर्रार आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस की इस सीजन में घर वापसी हुई है. वो एक बार फिर से पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. स्टोयनिस अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही वो एक अच्छे गेंदबाज भी हैं. स्टोयनिश ने 96 आईपीएल मैचों में 1866 रन बनाए हैं और इस दौरान 43 विकेट हासिल किए हैं.
अर्शदीप सिंहः
गेंदबाजी के रूप में गुजरात टाइटंस के सामने सबसे बड़ू चुनौती अर्शदीप सिंह की होगी. अर्शदीप सिंह शुरुआत के अलावा डेथ में भी कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने अब तक के खेले गए 65 आईपीएल मैचों में 76 विकेट हासिल किए हैं.