चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि IPL की शुरूआत से पहले वो अपने मन को शांत करने और IPL खिताब जीतने के लिए भगवान की भक्ति में लीन हैं.
इसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ उनके भाई कुणाल पांड्या भी नजर आ रहे हैं. हार्दिक और कुणाल दोनों हरे रामा हरे कृष्णा के भजन पर झूमते दिखाई दे रहे हैं.
उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 25.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 28 हजार से अधिक लोग उसपर कमेंट कर चुके हैं और 3.6 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं.
हार्दिक पांडया ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट की 4 पारियों में 24.75 की औसत से कुल 99 रन बनाए थे, उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन था. गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया और 5 मैचों में 5.84 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए थे.
View this post on Instagram
बता दें कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर खेलते हैं. पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट की गलती के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से वो इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से है.
हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए की थी. इसके बाद साल 2022 में वो गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और पहले ही साल में टीम को चैंपियन बना दिया.
इसके बाद साल 2023 में भी उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाया हालांकि वो खिताब जीतने से चूक गए. आईपीएल 2024 में वो फिर मुंबई इंडियंस में लौट आए और कप्तान बनाए गए.