IPL2025 के डेब्यू मैच में ही हीरो बन गए ये 3 प्लेयर, 2 खिलाड़ियों का पहले किसी ने नहीं सुना होगा नाम

IPL2025 : दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग IPL हैं. इस लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट अभी तक 5 मुकाबले खेलें गए हैं. जिसमें 3 खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मुकाबले में गर्दा उड़ा दिया. अपने शानदार प्रदर्शन से कमाल कर दिया हैं इसमें दो ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिनके बारे में इससे पहले कभी ज्यादा चर्चा नहीं हुई हैं. या यूं कहे कि पहले लोगों ने नाम ही नहीं सुना था.

भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी प्लेयर के लिए भी IPL में खेलना एक सपना होता हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को मोटी रकम और फेम मिलता हैं. जिसके चलते हर युवा क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहता हैं. तो आइए जानते हैं कि डेब्यू मैच में कमाल करने वाले तीन खिलाड़ी कौन हैं.

1. विगनेश पुथुर :

मुंबई इंडियंस की खोज विगनेश पुथुर ने भी अपने IPL डेब्यू मैच में कहर बरपाया था. जिसके बाद से उनके नाम की खूब चर्चा हैं. मुंबई ने सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला.इस मैच के जरिए पुथुर ने अपने करियर का पहला ऐसा पेशेवर टी20 मैच खेला, जो रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.हालांकि वह केरल के लिए खेलते हैं, लेकिन अब तक सीनियर टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला.

 

2. प्रियांश आर्य (IPL 2025) :

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब वह आईपीएल के डेब्यू मैच में कमाल करके एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

प्रियांश ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में प्रियांश ने 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.35 रनों का रहा.

3. विपराज निगम :

विपराज निगम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 2025 के सीजन में आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रन चेज के दौरान 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 260 का रहा। विपराज उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *