लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शानदार प्रर्दशन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने तूफान मचा दिया और हारे हुए मैच में टीम को जीत दिला थी. आशुतोष ने पिछले साल भी कुछ इसी तरह की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. आशुतोष ने महज 31 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिल जीत दिला थी.
आशुतोष का दिखा दमः
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. सोमवार को विशाखापट्टनम के पिच खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने मिचेल मॉर्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों के बदौलत टीम के स्कोर 209 रनों तक पहुंचाया.
इसके जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 211 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की स्थिति अच्छी नहीं थी, दिल्ली ने महज 65 रनों के ही भीतर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आशुतोष (Ashutosh Sharma) ने अपना दम दिखाया और अकेले दम पर दिल्ली की विजय पताका फहराई.
विपराज निगम के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. एक समय ऐसा था जब आशुतोष (Ashutosh Sharma) 20 गेंदों पर महज 20 रन ही बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद आशुतोष (Ashutosh Sharma) नाम का तूफान आया और महज 11 गेंदों में ही 46 रन ठोक दिए और टीम को जीत दिला दी. हालांकि इस दौरान दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन आशुतोष (Ashutosh Sharma)अंत तक टिके रहे और अंत में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले थे आशुतोष (Ashutosh Sharma):
आशुतोष इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और उन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ऐसा प्रर्दशन किया था और पंजाब किंग्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में कामयाब रहे थे. उस मैच में आशुतोष (Ashutosh Sharma) इंम्पैक्ट प्लेयर के ही तौर पर उतरे थे और शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी. पंजाब ने इस सीजन में आशुतोष (Ashutosh Sharma) को रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें खरीदा था.